BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना BJP के कथित ‘महिला सुरक्षा’ के ढोंग का पर्दाफाश करती है।
कांग्रेस ने बनारस में BHU की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “बनारस में BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले BJP IT Cell के दो पदाधिकारी जेल से छूट गए हैं। खबरों के मुताबिक, जब वे जेल से बाहर आए तो जश्न मनाया गया और धूमधाम से इनका स्वागत किया गया।”
भाजपा ने प्रचार के लिए मध्य प्रदेश भेजा
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा “सनद रहे- गैंगरेप करने के बाद BJP IT Cell के इन पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश में BJP का प्रचार करने के लिए भेज दिया गया था और वहां ये ‘मोदी की गारंटी’ को घर-घर बांट रहे थे।”
आरोपी है बड़े पद अधिकारी
कांग्रेस ने लिखा “सब जानते हैं कि गैंगरेप करने वाले BJP IT Cell के ये पदाधिकारी अपनी पार्टी में बड़ा कद रखते हैं। इनकी तस्वीरें मोदी-योगी, जेपी नड्डा और BJP के बड़े नेताओं के साथ मौजूद है।”
महिला सुरक्षा का ढोंग करती है भाजपा
कांग्रेस ने भाजपा के बड़े नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “यह पूरी घटना नरेंद्र मोदी और BJP के कथित ‘महिला सुरक्षा’ के ढोंग का पर्दाफाश करती है।”
3 में से 2 आरोपी को हुए रिहा
उत्तर प्रदेश में IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो आरोपी, पूर्व भाजपा नेता कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान 7 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। इन आरोपियों के घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। हालांकि तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत अर्जी पर 16 सितंबर को सुनवाई होनी है और वह अभी जेल में ही है। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा ‘आईटी सेल’ से जुड़े हुए थे और सरकार के मंत्री विधायक समेत कई बड़े नेताओं के संपर्क में भी थे।
आप नेता नरेश बाल्यान ने भी किया एक्स पोस्ट
एक तस्वीर साझा करते हुए नरेश बाल्यान ने लिखा “इस दरिंदे का चेहरा तो आप लोग को याद ही होगा। इन तीनो दरिंदो ने BHU में बंदूक के दम पर एक छात्रा का गैंगरेप कर विडियो बनाया था। यह तीनो दरिंदे भाजपा के पदाधिकारी हैं। इन दरिंदो को बेल मिल गया। बेल का कारण सरकार की तरफ से लचर पैरवी बताया गया। सोचिए की कितनी हैवान है योगी सरकार की इन दरिंदो को बचाने के लिए कोर्ट ने पैरवी ही कमजोर कर दिया। दूसरी तरफ यह भाजपा बेटी बचाओ की बात करते है, शायद ये भाजपा से ही बचाने की बात करते हैं।”
सुप्रिया श्रीनेत ने भी की आलोचना
सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मामले पर भाजपा की आलोचना करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “IIT BHU के दर्दनाक गैंगरेप में BJP IT सेल से जुड़े तीन दरिंदे गिरफ़्तार हुए थे – कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद चौहान। अब इनमें से दो को जमानत मिल गई है, एक आरोपी की कुछ ही दिन में सुनवाई है। खबरों के अनुसार छूटने पर आरोपियों का स्वागत किया गया। BJP बेटियों का नाम मत लेना।”
इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।