भाजपा सरकार से उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है

0

हाल हीं में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा “नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।”

अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार हमले

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा “अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए।”

भारत की एकता पर हमला

राहुल गांधी ने भाजपा को सांप्रदायिक एकता पर घेरते हुए लिखा “भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले – नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।”

सुप्रिया श्रीनेत ने भी किया एक्स पोस्ट

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा “हर बार जब किसी महिला का उत्पीड़न होता है या किसी दलित का शोषण होता है या किसी मुसलमान के ख़िलाफ़ हिंसा होती है। तब हम सब सवाल पूछते हैं, ‘हम कहां जा रहे हैं, हम क्या बन गए हैं’ पर आज ऐसे सवाल बेमानी हैं। आज सवाल यह है कि इस देश को यहां कौन लेकर आया?”

भाजपा देश को कहां ले आई है

सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा “कौन ले आया है इस देश को ऐसे मुक़ाम पर जहां ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग आदमी को उसका धर्म देख कर पीटा जाता है। किसने भड़काई यह नफ़रत कि सिर्फ़ शक के आधार पर एक आदमी को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया जाता है।”

धर्म और जाति के खिलाफ नफरत के बीज

कांग्रेस नेता सुप्रिया ने लिखा “यह इक्का दुक्का होने वाले मामले नहीं हैं। यह धर्म और जाति के खिलाफ नफरत के बोए बीज हैं, जो अब पनप रहे हैं। आख़िर क्यों कुछ मनबढ़ लफ़ंगों को यह लगता है कि वो कुछ भी कर लें पर वो बच जाएंगे? फिर चाहे वो लड़कियों का शोषण हो, दलितों पर अत्याचार हो या मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा हो”

क्या भाजपा के शासन काल में हिंसात्मक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं? आप इस बारे में अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *